People always make the mistake of thinking art is created for them. But really, art is a private language for sophisticates to congratulate themselves on their superiority to the rest of the world. As my artist’s statement explains, my work is utterly incomprehensible and is therefore full of deep significance. - Calvin

Monday, January 25, 2016

वो इस साल की सबसे सर्द रात थी,
इक सुक़ून का चादर और कुछ सिलवटें भी,
इक पुराना रिश्ता, एक नयी अनुभूति, कुछ जादू सा था,
वो दुनिया का सबसे मेहफ़ूज़ और नायाब घेरा था,
मोहब्बत का इंद्रजाल था, सुकून से सरोबार था,
ख़ुद को खोने की ख़ुशी थी,
खुद को और खुद में तुमको पाने पाने का एहसास था,
तुम ही तुम थे और बस चारो तरफ तुम्हारा ही नूर था,
आलिंगन में आरोहन की अनुभूति में बस सब कुछ चूर था,
वो नूर, वो सुरूर, मेरी मोहब्बत, बस जलवा-ऐ-तूर था....

No comments: